Dastak Hindustan

मिर्जापुर में मण्डलायुक्त करेंगे विकास, राजस्व व कानून व्यवस्था की समीक्षा

आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मीरजापुर( उत्तर प्रदेश):– 26 मई 2023- मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में दिनांक 31 मई 2023 को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास समीक्षा करेंगे।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि दिनांक 31 मई 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से 01 बजे तक लघु सिचाईध्सिचाई, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पशु पालन कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, जल निगम, खाद्य रसद, समाज कल्याण, पिछड़ाध्दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्य एवं महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्योग विभाग, श्रम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, खादी ग्रामोद्योग व सहकारिता विभागों की प्रगति समीक्षा की जायेगी।

अपरान्ह 02 बजे से 02ः30 बजे तक गृह विभाग तथा 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक राजस्व विभाग से सम्बन्धित विभागों की प्रगति समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी। संयुक्त आयुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि अपने जनपद की प्रगति विवरण के साथ उपरोक्त स्थान पर पूरी तैयारी के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *