लखनऊ ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंं अवध बस डिपो के काम को ठप किया गया सभी चालक एवं परिचालको ने बसों को खड़ी कर परिचालन रोक कर धरनेे प बैठ गए कर्मचारी यात्री परेशान हो रहे है।बस ए आर एम की कार्यवाही से नाराज संविदा कर्मचारी कल अवध डिपो के वर्कशॉप में खड़ी जनरथ बस में आग लगने के बाद ए आर एम ने ड्राइवर की संविदा सदस्यता खत्म करने के बाद संविदा कर्मचारी नाराज धरने में वहां के कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।