बागपत ब्यूरो :-पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता आत्माराम तोमर अपने आवास पर संदिग्ध परिस्तिथियों में मृत पाए गए घर मे अकेले रहने वाले भाजपा नेता डॉ आत्माराम की गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है भाजपा के टिकिट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके डॉ आत्मा राम तोमर जनता वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे घटना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो उसने शव को अपने कब्जे में ले कर घटना की छान बीन सुरु की आत्माराम तोमर के गले मे तौलिया लिपटा हुआ था आत्मा राम तोमर की गाड़ी भी गायब मिली डॉ आत्माराम तोमर के बिजरोल रोड स्तिथ आवास पर उनकी हत्या हुई यह मामला जमावड़ाबड़ौत थाना क्षेत्र के बिजरोल रोड का है।