एसी पांडेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- थाना कोन क्षेत्र के अंतर्गत अति पिछड़े ब्लॉक कोन में शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं की भारी कमी महसूस की जाती है लेकिन इसी बीच आज हाई स्कूल में जिले स्तर के टॉप 10 परिणाम में पुरानी बाजार निवासी कोन श्री वीरेंद्र कुमार के सुपुत्र श्रेयांश कुमार ने 600 पूर्णांक में 559 प्राप्तांक (93.17 प्रतिशत) लाकर अपना मिसाल बनाया इनके पिताजी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
श्रेयांश कुमार से जब बात किया गया तो इन्होंने बताया कि”निरंतर पढ़ाई करने से ही यह सफलता मुझे मिला इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता व गुरुजनों को देता हूं आगे मेरा सपना है कि मैं आईएएस अफसर बन कर अपने देश व समाज की सेवा करें। होनहार वीरवाइ के होत चिकने पात वाली कहानी को इन्होंने चरितार्थ किया है।