Dastak Hindustan

आर 0पी0 पी 0जी कॉलेज धरसड़ा घोरावल में सर्वाइकल कैंसर पर सेमिनार का हुवा आयोजन

रामेश्वर सोनी/ सियाराम की स्पेशल रिपोर्ट

घोरावल( सोनभद्र):-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे आयोजित सर्वाइकल कैंसर निदान, निवारण, उपचार पर सेमिनार का आयोजन आर0 पी 0पी0जी कॉलेज धरसड़ा घोरावल सोनभद्र मैं किया गयाा।

विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश सत्यजीत पाठक ने कहाँ कि सर्वाइकल कैंसर यूट्रस के सबसे निचली भाग का घातक ट्यूमर होता है ज्यादातर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (hpv) के संक्रमण के कारण होता हैं महा विद्यालय में उपस्थित महिलाओं बच्चियों से अपील की गई ।

किसी भी तरह की समस्या अगर किसी को होती है इससे सम्बंधित तो निसंकोच अपनी समस्या को लेकर डॉक्टर की सलाह ले वही आज की रिसोर्स पर्सन डॉ दीप्ति सिंह बांझपन रोग विशेषज्ञ ने बताया की सर्वाइकल कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है कोई पुरुष, महिला को इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/सुझाव लेना है तो वह जिला अस्पताल लोढ़ी में कमरा no 8 me संपर्क कर सकते है।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डॉ गणेश प्रसाद सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध मे की विस्तृत जानकारी दी, ओम प्रकाश त्रिपाठी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ने बच्चों के अपराध से सम्वधित कितने प्रकार के धारायें होती हैं के सम्बन्ध मे जानकारी दी,

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन कार्यालय कि जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आर0पी 0पी0जी कॉलेज प्राचार्य नागेश पांडे द्वारा किया गया

इस मौकेपर आर0पी 0पी0जी कॉलेज के प्रबंधक जवाहर प्रसाद दुबे, नवल किशोर दुबे, आदित्य तिवारी, थाना घोरावल से थाना प्रभारी अंजनी राय, ममता सिंह, प्रमोद सिंह, अरुणा चौरसिया एवं छात्र छात्राएंआदि उपस्थित रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *