लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक लाकर टॉप किया है। प्रिंयाशी ने जिन मुश्किल हालातोंं का सामना करते हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप किया है वैसे हालात भगवान किसी को न दिखाए। बताते हैं कि प्रिंयाशी जब महज 5 वर्ष की थीं तभी उनके पिता किसी बीमारी के चलते दम तोड़ चुके थे। प्रियांशी के बड़े भाई ने घर का बोझ उठाया और प्रियांशी को भी अच्छे से पढ़ने के लिए उत्साहित किया। यही कारण है कि प्रिंयाशी ने आज पूरे प्रदेश में अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।
प्रिंयाशी ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उनकी मां भी हौसला बढ़ाती रही हैं और कभी भी पढ़ने में रोक-टोक नहीं की। प्रियाशी जब पढ़ाई करती तो मां खुद की घर का कामकाज संभालती थीं। पिता को याद का प्रियांशी भावुक हो जाती हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके बड़े भाई और मां ने जिस तरह से उनका सहयोग किया है उससे कभी पिता की कमी नहीं खली। प्रिंयाशी के भाई एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं।प्रिंयाशी ने बताया कि वह आगे पढ़कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।