Dastak Hindustan

सोनभद्र में टॉपटेन में हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया का दबदबा कायम

विनोद मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

करमा( सोनभद्र):- हाई स्कूल में 92.8% अंक प्राप्त कर पूर्णिमा मिश्रा ने हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया में टॉप किया । पूर्णिमा ने पूछने पर बताया कि वह डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना चाहती बल्कि आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है अभी फिरहाल इंटरमीडिएट में गणित वर्ग से पढ़ने का मन है ।

वहीं दूसरी तरफ इंटरमीडिएट में 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रीति त्रिपाठी ने अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए जनपद में नौवां स्थान प्राप्त किया। पूछे जाने पर प्रीति ने बताया कि वह गणित वर्ग की विद्यार्थी रही है और गणित उनकी प्रिय विषय है वह इंजीनियर बन करके अपने देश की सेवा करना चाहती हैं। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने एवं प्रधानाचार्य ने साथ ही प्रबंधक एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं हार्दिक बधाई दी।

जनपद के टॉप टेन में कसया के छात्रों का दबदबा क़ायम।

इंटर मीडियट में अविनाश मौर्य 93% प्राप्ताँक 465 एवं प्रीती त्रिपाठी 466 अंक 93.10% जनपद के टॉप टेन में शामिल। हाई स्कूल में पूर्णिमा मिश्रा 92.8% अंक हासिल कर मारी बाजी

यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कुल एवम् इंटर मीडियट का परीक्षा फल 25 अप्रैल को घोषित किया गया।जिसमें कर्मा विकास खंड में स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के बच्चों ने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद के टॉप टेंन मे अपना जलवा कायम रखा ।

हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के इंटर की छात्रा प्रीती त्रिपाठी ने 466 अंक 93.10% तथा अविनाश मौर्य ने 465 अंक 93% के साथ के साथ सोनभद्र के टॉप टेन में शामिल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।वही हाई स्कूल की छात्रा पूर्णिमा मिश्रा ने 557 अंक 92.8%हसील कर विद्यालय मे पहला स्थान प्राप्त किया है।

विशाखा मिश्रा ने 533 अंक 88.8% प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।जिला के टॉप टेन में शामिल होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र एवम प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र,अध्यक्ष पारस नाथ सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के कठिन परिश्रम एवम लगन पर बधाई दिया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *