Dastak Hindustan

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 में सफल छात्रों को सीएम योगी जी ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश:-  माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद सीएम योगी ने भी दसवीं और बारहवीं में पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सफल हुए छात्र और छात्राएं नए उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ साबित होंगे।

सीएम योगी ने मंगलवार को ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार परीक्षा की सबसे खास बात यह रही कि 14 दिनों के भीतर ही बोर्ड की 3.19 करोड़ कापियां चेक की गईं और इनको जांचने के के लिए 143933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे।

प्रियांशी सोनी और शुभ छाबड़ा 2023 के टॉपर

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए जबकि इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। दसवीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी नें टॉप किया और बारहवीं में बाांदा की शुभ छाबड़ा टॉपर बनी हैं।

हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा जबकि इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *