Dastak Hindustan

क्या अखिलेश यादव से नाराज हैं पल्लवी पटेल नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर

उत्तर प्रदेश:-  नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर हर पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर खींचतान मची हुई है। सपा पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर नाराजगी का मामला सामने आया है।

सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ. पल्लवी पटेल सपा के आलाकमान अखिलेश यादव से खुश नहीं है क्योंकि उन्हें सपा से कोई सीट नही मिली है। लेकिन इस बारे में सीधे तौर पर कुछ ना कहते हुए पल्लवी पटेल ने इशारों-इशारों में ये जरूर कहा कि ‘हर कार्यकर्ता चाहता है कि वो अच्छा काम करे।’

हमने कार्यकर्ताओं को फ्री हैंड दे दिया

‘हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं को फ्री हैंड दे दिया है और कहा है कि वो जनता तक पहुंचे और बताए कि अपना दल कमेरावादी उनके लिए क्या कर रहा है और क्या करना चाहता है। हार और जीत तो चुनाव का हिस्सा है लेकिन इससे पहले ये जरूर है कि चुनावी संगठन मजबूत हो। कार्यकर्ताओं को आप समझा तो सकते हैं लेकिन उन्हें किसी भी काम को करने के लिए विवश नहीं कर सकते हैं इसलिए हमने भी अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को फ्री कर दिया है।

सपा और रालोद से किसी तरह का टकराव होगा इसके सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि ‘ऐसा कुछ नहीं है, हम तीनों ही पार्टियों का कार्यक्षेत्र अलग है, हमारे समर्थक, मुद्दे और काम करने का तरीका अलग है लेकिन टकराव की कोई स्थिति नहीं है’।

दो चरणों में चुनाव होगा

मालूम हो कि यूपी में नगर निकाय चुनाव के दो चरणों में चुनाव होने वाला हैं, पहली वोटिंग चार मई को और दूसरी वोटिंग 11 मई को होगी जबकि चुनावी नतीजे 13 मई को आएंगे।

पहले चरण में यहां होगा चुनाव

हारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल समेत 37 जिलों में वोटिंग।

दूसरे चरण में यहां होगा चुनाव

मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल समेत 38 जिलों में वोटिंग।

इससे पहले राज्य में साल 2017 में निकाय चुनाव हुए थे तो वहीं इस बार 96 लाख 33 हजार अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *