#breaking news
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- दस्तक हिंदुस्तान तहसील घोरावल के रिपोर्टर रामेश्वर सोनी के पिताजी सड़क दुर्घटना में हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रामेश्वर सोनी के पिताजी को डॉक्टरों ने किया ट्रामा सेंटर के लिए रेफर, इन्हें सिर हाथ एवं सीने में आंतरिक चोटे पहुंची हैं।
Live update 10:18AM
दस्तक हिंदुस्तान तहसील घोरावल के रिपोर्टर रामेश्वर सोनी के पिताजी सड़क दुर्घटना में हुए गंभीर रूप से घायल, रघुवीर पुत्र रामप्यारे उम्र 75 वर्ष की हालत अत्यंत नाजुक है।
रामेश्वर सोनी के पिताजी को डॉक्टरों ने किया ट्रामा सेंटर के लिए रेफर, इन्हें सिर हाथ एवं सीने में आंतरिक छोटे पहुंची हैं। ताज्जुब उस समय हुआ जब जिला चिकित्सालय में विगत 15 दिनों से सीटी स्कैन की मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण इन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिले की हालात यह है अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि को इस बात की चिंता बिल्कुल नहीं है कि सीटी स्कैन मशीन को दुरुस्त करवाएं जबकि जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने वाली लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सोनभद्र के जिला चिकित्सालय की व्यवस्था वेंटिलेटर पर आ गई है। देखना यह है कि वास्तव में जिले के जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या के प्रति कितने चिंतित हैं।