Dastak Hindustan

केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री , प्रियंका गांधी करेंगी कर्नाटक में चुनाव प्रचार

 

केरल:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री के तिरुवनंतपुरम दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुछ ट्रेनों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

उधर, कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों में शामिल प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक में मंगलवार को चुनाव प्रचार करेंगी। कांग्रेस की ओर से सोमवार को यहां जारी वक्तव्य के मुताबिक वाड्रा कर्नाटक में महिलाओं के साथ बातचीत करने और राज्य में विभिन्न स्थानों पर रोड शो के अलावा एक जनसभा को संबोधित करेंगी। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पटना उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ यहां की एक अदालत में चल रही मुकदमे की सुनवाई पर सोमवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने गांधी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही पर रोक लगा दी, जिसमें कहा गया है कि चूंकि उन्हें पहले ही गुजरात की एक अदालत द्वारा इसी तरह के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है, इसलिए उनपर उसी अपराध के लिए फिर से मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।

नई जनसंपर्क पहल की शुरुआत से पहले ममता ने अभिषेक बनर्जी को दी बधाई  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पंचायत चुनावों से पूर्व 25 अप्रैल से नई जनसंपर्क पहल शुरू करने के लिए बधाई दी।

अभिषेक बनर्जी नया अभियान ‘तृणमूले नबाजोवार’ (तृणमूल की नई लहर) मंगलवार से शुरू करेंगे जो दो महीनों तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान, वह करीब 3500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और राज्य भर में 250 से ज्यादा रैलियां करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को कोच्चि के दौरे से पहले केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के एक सचिव समेत कांग्रेस के कम से कम सात कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने पुष्टि की कि पश्चिमी कोच्चि इलाके से कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार को तड़के एहतियातन हिरासत में ले लिया, जिनमें  सचिव थम्पी सुब्रमण्यम और  सचिव कुमार भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल होने पर सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना को बधाई दी। ओडिशा के तट से और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नौसेना की ओर से इस सफलता को लेकर किए गए एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए हमारे वैज्ञानिकों को उनके निरंतर धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई।

उत्तराखंड का माणा अब है भारत का पहला गांव, PM मोदी ने लगाई थी मुहर

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसे सीमांत गांव माणा के प्रवेश द्वार पर ‘भारत का प्रथम गांव’ होने का साइन बोर्ड लगा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अब माणा देश का आखिरी नहीं बल्कि प्रथम गांव के रूप में जाना जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांत गांव माणा में उसे देश के प्रथम गांव के रूप में संबोधित किया था और हमारी सरकार सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव समर्पित है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *