अहमदाबाद :- आईपीएल 2023 में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस, लीग की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच यहां खुद को बेस्ट साबित करने की चुनौती होगी। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक छह मुकाबले जीते हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है और वो चौथे स्थान पर हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में तीन जी के साथ सातवें नंबर हैं। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ती जाएगी ये अंकतालिका का गणित और जटिल होता जाएगा। ऐसे में जीत ही टीमों के लिए इकलौता विकल्प है।
बल्लेबाजों को मिलेगा पिच से फायदा
अहमदाबाद में इस सीजन के जो तीन मैच हुए हैं उन सभी में चेज करने वाली टीमें जीती है। छह पारियों में यहां सबसे कम स्कोर 177 है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रनों की बरसात होती है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 178 का लक्ष्य भी गुजरात ने आसानी से हासिल कर लिया था जो कि दिखाता है कि यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा।