लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रायबरेली उन्नाव व लखनऊ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। योगी दोपहर एक बजे रायबरेली तीन बजे उन्नाव और शाम सात बजे लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मंगलवार को अवध क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बैठक करेंगें। वह हलवासिया कोर्ट में नगर निगम की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल के चुनाव कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश महामंत्री ( संगठन) धर्मपाल सिंह आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा नगर निगम की चुनाव संचालन समितियों तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा प्रयागराज में दारागंज चौराहा, शंकरघाट शनि मंदिर के पास और मीरापुर सब्जी मंडी चौराहे पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर रामपुर के सरस्वती विद्या मंदिर मिलक और इसके बाद सांवरिया फार्म हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।