Dastak Hindustan

वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों को उतरने की नहीं मिली अनुमति, तीन विमानों को डायवर्ट किया

वाराणसी:-  सोमवार रात अचानक मौसम खराब हो गया। खराब मौसम की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात में तीन विमानों को डायवर्ट किया गया। विमान के डायवर्ट होने से विमान में सवार यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया गया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार रात करीब आठ बजे के बाद मौसम खराब हो गया। धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सामान्य से कम हो गई है। वहीं, हैदराबाद, शारजाह, बेंगलुरू समेत अन्य शहरों के विमान डायवर्ट करने पड़े।

बताया गया कि भुवनेश्वर से वाराणसी के बीच संचालित होने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सोमवार को अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के चलते उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई।

बेंगलुरु से लखनऊ पहुंची फ्लाइट को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, वाराणसी एयरपोर्ट पर किया गया डायवर्ट बेंगलुरु से लखनऊ पहुंची फ्लाइट को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, वाराणसी एयरपोर्ट पर किया गया डायवर्ट

विमान हवा में चक्‍कर लगाता रहा। उसके बाद भी मौसम सामान्‍य न होने और फ्यूल खत्म होने की स्‍थिति में विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बाद में आधी रात में वाराणसी में मौसम ठीक होने के बाद विमान पटना से वापस वाराणसी आया।

इसी तरह शारजाह से वाराणसी पहुंचे एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के विमान आईएक्‍स 184 को भी लखनऊ तथा बैंगलुरु से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6 ई 968 को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इसके पहले हैदराबाद का विमान भी काफी देर तक आसमान में चक्‍कर लगाते हुए देखा गया।

विमानों के डायवर्ट किए जाने के चलते जहां उन विमानों से आने वाले यात्रियों के परिजनों को देर तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा, वहीं विमानों से जाने वाले यात्री भी एयरपोर्ट पर जांच करवाने के बाद विमान के आने का इंतजार करते रहे। आधी रात तक विमानों का आवागमन चलता रहा।

इस बारे में वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि सोमवार को सायंकाल वाराणसी में मौसम खराब होने के चलते तीन विमानों को पटना, लखनऊ और दिल्‍ली डायवर्ट किया गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे पहले लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण लखनऊ का एक विमान वाराणसी आया था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *