Dastak Hindustan

Rail interchange will built between khurja and dadri Will be connected to Eastern Dedicated Freight Corridor dlnh– News18 Hindi

नोएडा. दिल्ली-एनसीआर के कारोबार में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) मील का पत्थर बनने जा रही है. एक्सप्रेस वे की तरह से अथॉरिटी खुर्जा के पास रेल इंटरचेंज (Rail interchange) बनाने की तैयारी कर रही है. यह इंटरचेंज दादरी को ईस्टर्न-वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ेगा. वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण दादरी (Dadri) से मुम्बई (Mumbai) तक किया जा रहा है. वहीं ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor) अमृतसर, मेरठ, खुर्जा होते हुए कोलकाता तक जाएगा. इंटरचेंज बनने के बाद दादरी कॉर्गो का एक बड़ा हब बन जाएगा. इसका फायदा दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR) को होगा. कोई भी सामान कम वक्त और कम रेट में देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में पहुंच जाएगा.

इसलिए इंटरचेंज पर काम कर रही है नोएडा अथॉरिटी

गौरतलब रहे दादरी के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों की जमीन पर नया नोएडा बसाने की तैयारी चल रही है. इसी जमीन पर नोएडा अथॉरिटी दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंवेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर) को बसाने की तैयारी कर रहा है.

इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर में तैयार हो रहे इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रीयल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बोड़ाकी और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, दादरी को भी इस इंटरचेंज का बड़ा फायदा मिलेगा. नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक खुर्जा के पास से दादरी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी. इसी लाइन से होते हुए कार्गो ट्रेन ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर जाएंगी.

Noida News: आप मॉल में शॉपिंग करिए या मूवी देखिए, बाहर चार्ज होती रहेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार

ग्रेनो अथॉरिटी भी बना रही है लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की योजना पर काम कर रही है. योजना के लिए अब तक 227 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है. यह दोनों हब बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास बनेंगे. यह स्टेशन ग्रेटर नोएडा में है. सामान की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए यार्ड बनेंगे. बोड़ाकी में 16 रेल लाइन बिछाई जाएंगी.

इन सभी रेल लाइन को दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. कोल्ड चेन और पैकेजिंग का काम करने के लिए भी प्लटेफार्म तैयार किए जाएंगे. वेयरहाउस हब के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 800 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जाएगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *