Dastak Hindustan

Flipkart Quiz August 17 2021 best discount deals and offer give answers and win lots of exciting prizes easily aaaq– News18 Hindi

Flipkart Quiz August 17, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज़ (Flipkart Quiz) भी यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका देता है. ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हुई है और ये आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज़ में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स गेम ज़ोन (Game Zone) सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं.

इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?
अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टॉल नहीं किया है, तो सबसे पहला इसे फोन में डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्रॉयड यूज़र दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

–अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.
–अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.
–गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूज़र्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

सवाल 1: What Surname Does The Lead Couple Of The 2007 Film Saawariya Share?
जवाब 1: (A) Kapoor

सवाल 2: Which Duo Gave The Music For The Iconic Film ‘Dilwale Dulhania Le Jayenge’?
जवाब 2: (C) Jatin-Lalit

सवाल 3: Which Indian Actress Is Also Known For Her Role In The Film ‘Kashmir Ki Kali’?
जवाब 3: (A) Sharmila Tagore

सवाल 4: The Title Of The Iconic Film ‘Do Bigha Zamin’ Was Inspired By A Poem By
जवाब 4: (A) Rabindranath Tagore

सवाल 5: In The Film, ‘The Sky Is Pink’ Aisha Fondly Calls Her Mother Moose And Her Father
जवाब 5: (B) Panda

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *