Dastak Hindustan

BSNL is offering discount offers on bsnl cheap budget plan to inactive users plan only 139 rupees free calling aaaq– News18 Hindi

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कम वैलिडिटी की पेशकश करने के लिए अपनी प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. BSNL अपने इनएक्टिव यूज़र्स के लिए अपने प्लान पर छूट दे रहा है. ये प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए हैं जो ग्रेस पीरियड के अंतर्गत आते हैं. यानी कि ऑफर के तहत वैलिडिटी समाप्त प्रीपेड नंबर और इनएक्टिव ग्राहक सेवाओं को एक्टिव कर सकते हैं और फिर से बीएसएनएल सेवाओं का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

छूट देने वाले ऑफर्स को एक्टिव करने के लिए यूज़र्स अपने नंबर को 139 रुपये, 201 रुपये और 1199 रुपये है के वाउचर के साथ रिचार्ज कर सकते हैं.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है Oppo का खूबसूरत 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 12GB RAM, 90Hz डिस्प्ले)

बीएसएनएल 201 रुपये का प्रीपेड प्लान: ये प्रीपेड प्लान राजस्थान सर्कल में ग्राहकों से परे ग्रेस पीरियड (GP) II और GP II के अंतर्गत आता है. इस प्लान में यूज़र को किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के लिए 300 मिनट के साथ 6GB डेटा दिया जाता है. ये प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें यूज़र को कुल 99 SMS दिए जाते हैं.

बीएसएनएल 187 रुपये एसटीवी प्लान:
ऑफर्स की पेशकश में अगला नंबर बीएसएनएल के एसटीवी का है जिसकी कीमत 187 रुपये है. ये प्लान एलिजिबल यूज़र्स के लिए 139 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा, रोजाना के 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान! कम कीमत में हर दिन पाएं 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग)

बीएसएनएल 1,199 रुपये की छूट पर 1,499 रुपये का विशेष टैरिफ वाउचर भी दे रहा है, जिसमें ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन के 100 SMS दिए जाते हैं. साथ ही 365 दिनों के लिए यूज़र्स को 24 GB डेटा दिया जाता है.

कंपनी ने कम की दी इन प्लान की वैलिडिटी…
इस बीच BSNL जो अपने रिचार्ज प्लान में ज़्यादा वैलिडिटी प्रदान करने के लिए जाना जाता था, उसने अब अपने कुछ प्रीपेड प्लान पर वैधता कम कर दी है. बीएसएनएल ने 49 रुपये, 75 रुपये, 94 रुपये,106 रुपये, 107 रुपये, 197 रुपये और 397 रुपये के प्लान की कीमत वाले विशेष टैरिफ वाउचर की वैधता कम कर दी है. बीएसएनएल ने प्लान में ये बदलाव 1 अगस्त से कर दिया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *