सर्वनाम ‘दे’ (वे लोग) को अमेरिकी भाषा विशेषज्ञों ने दशक का शब्द चुना है. उसने ‘‘क्लाइमेट” और “मीम” जैसे शब्दों को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की है.
सर्वनाम ‘दे’ (वे लोग) को अमेरिकी भाषा विशेषज्ञों ने दशक का शब्द चुना है. उसने ‘‘क्लाइमेट” और “मीम” जैसे शब्दों को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की है.
सर्वनाम ‘दे’ (वे लोग) को अमेरिकी भाषा विशेषज्ञों ने दशक का शब्द चुना है. उसने ‘‘क्लाइमेट” और “मीम” जैसे शब्दों को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की है. तटस्थ सर्वनाम ऐसे शब्द होते हैं जिनसे किसी वाक्य का विषय स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग यह नहीं पता चलता है.
‘दे’ शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजी में ऐसे व्यक्तियों द्वारा खूब किया जाने लगा है जो खुद की पहचान न तो पुरुष के तौर पर करते हैं न महिला के तौर पर. वे पुरुष के लिए ‘ही’ या महिला के लिए ‘शी’ के पारंपरिक सर्वनाम की बजाए बहुवचन तटस्थ सर्वनाम से पहचाना जाना पसंद करते हैं.
भाषा की उत्पत्ति का अध्ययन करने वाली अमेरिकन डायलेक्ट सोसाइटी के प्रमुख बेन जिम्मर ने कहा, “जब सर्वनाम जैसा भाषा का मूल हिस्सा समाज में चलन का महत्त्वपूर्ण संकेतक बन जाता है.
इनपुट: भाषा
ये भी पढ़ें:
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.