Dastak Hindustan

सोनीपत में 4 युवकों ने 2 नाबालिग बहनों से किया गैंगरेप, चिल्लाने पर पिलाया जहर, दोनों की मौत-4 youths gang-raped 2 minor sisters and killed by giving poison in sonipat hrrm– News18 Hindi

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के एक गांव में दो नाबालिग बहनों के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया गया और फिर उन्हें कीटनाशक पिलाकर मार डाला गया कीटनाशक पिलाने से . हालत बिगड़ने पर दोनों बछियों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने पुलिस को सांप के काटने से मौत होने की सूचना दी थी. लेकिन पोस्टमार्टम में सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद कीटनाशक के प्रभाव से मौत का मामला सामने आया.

पुलिस ने परिवार को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो किशोरियों की मां ने चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की शिकायत पुलिस को दी. दरअसल आरोपित युवकों ने किशोरियों की मां को मुंह खोलने पर परिवार सहित हत्या की चेतावनी दी थी.

ब्योरे के मुताबिक़ गांव के बाहर कॉलोनी बनी हुई है. उसमें खेतों में काम करने वाले कामगार रहते हैं. इनमें से एक मकान में ही बिहार का रहने वाला परिवार रहता है. परिवार में पति-पत्नी के साथ 14 व 16 साल की दो किशोरी व उनके दो छोटे भाई रहते थे. पास के मकान में ही बिहार के कुछ कामगार रहते हैं. पांच अगस्त की रात को दोनों किशोरियों की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उनको नरेला-दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अगले दिन उनकी मौत हो गई.

किशोरियों की मां ने पहले घर में सोते समय दोनों किशोरियों को सांप के डसने की सूचना पुलिस को दी थी. महिला ने बताया था कि सांप की फुफकार से उसकी आंख खुली.. लाइट जलाकर देखा तो सांप कमरे से भाग रहा था। कहा गया है कि. शक होने पर पुलिस ने किशोरियों का पोस्टमार्टम कराया. सोमवार शाम को पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई. रिपोर्ट के अनुसार दोनों किशोरियों के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. उसके बाद उन्हें कीटनाशक पिलाया गया.

किशोरियों के शरीर पर संघर्ष करने, दांतों से काटने, नाखूनों से नोंचने और चेहरे को दबाने के निशान भी पोस्टमार्टम में मिले. उसके बाद पुलिस किशोरियों की मां को थाने ले आई और उसको विश्वास में लेकर पूछताछ की. महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले अरुण कुमार, फूलचंद, दुखन पंडित और रामसुहाग ने उसकी बेटियों से गंदा काम किया. रात में कमरे के बाहर खड़ी बेटियां एकाएक गायब हो गई थीं. आरोपित उनको अपने मकान में खींचकर ले गए थे. उसके बाद बेहोशी की हालत में उनको हमारे घर पर डाल गए. उनका शरीर नीला पड़ने लगा था.

कहा गया है कि यह मामला पुलिस की सजगता से सामने आया है. चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उनका बिहार का एड्रेस भी पता किया जा रहा है. आरोपितों को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीम लगाई गई हैं. आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली गई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *