Dastak Hindustan

The accused of murder kept dodging the police for 14 years by changing the name, read- how was he caught?– News18 Hindi

नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में पुलिस ने हत्या (Murder) के एक मामले में 14 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 14 साल पहले के हत्या के सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. दावा है कि आरोपी इतने सालों से अपना नाम और हुलिया बदलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था. ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस और स्वाट टीम ने 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ बिक्कू के रूप में की है. आरोप है कि सौरभ ने साल 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक क्वॉलिस गाड़ी लूटी थी, जिसमें उन्होंने ड्राइवर की हत्या (Murder) कर दी थी. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक हत्या के इस मामले में 2 आरोपी (Accused) कानपुर से ही पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि मास्टरमाइंड सौरभ अपना नाम बदलकर आनंद श्रीवास्तव के रूप में गौर सिटी में रह रहा था. इसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
नोएडा की स्वाट टीम को मुखबिरों से सूचना मिली थी आरोपी सौरभ गौर सिटी में नाम बदलकर रह रहा है. इस पर पुलिस ने छापा मार कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपना नाम बदलकर आनंद श्रीवास्तव बता कर रहा था. शुरुआत में इस शख्स ने फिर से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने 14 साल पहले हुए कत्ल की पूरी कहानी सिलसिलेवार बयान कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts