Dastak Hindustan

How to transfer phone data from android phone to apple iphone know simple steps and procedure android tricks aaaq– News18 Hindi

यूज़र के लिए एंड्रायड स्मार्टफोन (Android Smartphone) से ऐपल आईफोन (Apple iPhone) का इस्तेमाल करना थोड़ा चिंता का विषय बन जाता है. अकसर यूज़र्स चिंता में आ जाते हैं कि, एंड्रायड स्मार्टफोन से आईफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर (data transfer) किया जाएगा? क्या ये डेटा उड़ जाएगा? क्या ये आसान होगा? जो भी यूज़र्स एंड्रायड फोन से आईफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं, उन्हें हम यहां डेटा ट्रांसफर का बहुत ही सिंपल और आसान तरीका बता रहे हैं.

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन से ऐपल आईफोन में डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो बस इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें…

इन चीज़ों का रखें ध्यान:-
>> सुनिश्चित करें कि आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर वाई-फाई चालू है.
>> अपना नया आईफोन और एंड्रायड फोन प्लग करें.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है Oppo का खूबसूरत 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 12GB RAM, 90Hz डिस्प्ले)

>> सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा अपने एंड्रायड फोन से ट्रांसफर की जाने वाले सारे कंटेंट नए आईफोन पर फिट हो जाएंगे.
>> अगर आप क्रोम बुकमार्क ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो अपने एंड्रायड फोन पर गूगल क्रोम को नए वर्जन में अपडेट करें.

एंड्राइड से मूव डेटा पर टैप करें
अपना नया आईफोन सेट करते समय आपको डेटा ट्रांसफर करने का ऑप्शन आपके पुराने फोन पर दिया जाएगा. ऐप्स और डेटा स्क्रीन देखें और एंड्रायड से मूव डेटा पर टैप करें.

iOS ऐप पर मूव को ओपन करें
अपने एंड्रायड डिवाइस पर, मूव टू IOS ऐप खोले और टैप करें. टर्म्स और कंडीशंस को एग्री करके आगे बढ़ते हुए टैप करें.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान! कम कीमत में हर दिन पाएं 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग)

कोड का इंतज़ार करें
टैप करने के बाद आपको 10 या 6 नंबर का एक कोड आपके आईफोन पर प्राप्त होगा. यदि आपका एंड्रॉइड डिवाइस कहता है कि आपके पास वीक इंटरनेट कनेक्टिविटी है, तो अलर्ट को इग्नोर करें.

कोड का इस्तेमाल करें
–अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर कोड दर्ज करें और स्क्रीन पर ट्रांसफर डेटा के आने का इंतज़ार करें.
–डेटा चुनें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
–अपने एंड्राइड फोन पर आपके द्वारा ट्रांसफर किए जाने वाले डेटा का चुनाव करें और कंटिन्यू पर टैप करें.

आईफोन को सेट-अप करें…
अपने आईफोन पर लोडिंग पूरी होने के बाद, अपने एंड्रायड डिवाइस पर Done पर टैप करें. आईफोन पर कंटिन्यू पर टैप करें और और अपने आईफोन कि स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.

आखिर में सुनिश्चित करें कि आपका सारा डेटा आपके नए आईफोन में ट्रांसफर कर दिया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *