आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर:- विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2023 के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, वहीं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्वयं तथा ड्यूटी में लगे पुलिस बल के साथ श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध करवाते मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन करवाया गया ।
विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों से आने वाली श्रद्धालुजन से संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ एवं चुस्त दुरुस्त होने का एहसास कराया गया तथा साथ ही साथ शासन की मंशा के अनुरुप ड्यूटी में लगे पुलिस बल को वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सेवाभाव से सहयोग करते मां विन्ध्यवासिनी का सुगम दर्शन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।