Dastak Hindustan

मीडिया स्टार, व्लॉगर और अभिनेता भुवन बाम हर सफलता की नई ऊँचाइयाँ

नईदिल्ली :- जाने माने मशहूर सोशल मीडिया स्टार, व्लॉगर और अभिनेता भुवन बाम हर सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। भवुन बाम की नई सफलता ये है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान एवं भुवन बाम का एक वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में शाहरुख, भुवन पर गुस्साते दिखाई दे रहे हैं।

‘पठान’ से 4 वर्ष पश्चात् शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं अब ‘पठान’ ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर प्रशंसक बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बॉलीवुड बादशाह ने भुवन बाम के साथ मिलकर ‘पठान’ को लेकर नया ऐलान किया है। वीडियो में शाहरुख, भुवन के साथ मिलकर प्रशंसकों को खुशखबरी दे रहे हैं कि ‘पठान’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख इसकी शुरुआत फिल्म ‘पठान’ के डायलॉग से करते हैं। लेकिन इसके पश्चात् चुप हो जाते हैं। फिर वो भुवन बाम पर भड़कते हुए बोलते हैं कि क्या है यार। आप लोग फिल्म के डायलॉग क्यों इस्तेमाल करते हैं प्रमोशन में। कुछ नया क्यों नहीं सोचते हो?

शाहरुख खान के साथ काम करने पर भुवन बोलते हैं, जब आपको किसी भी क्षमता में शाहरुख खान के साथ काम करने का अवसर प्राप्त होता है, तो आप दोबारा नहीं सोचते। यहां मैं ‘पठान’ के लिए बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा हूं, जो फिल्म जगत में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। हम दोनों दिल्ली से हैं। इसलिए उनके साथ हमेशा घर जैसा महसूस होता है। हर बार जब मैंने उनके साथ काम किया है, तो यह हमेशा विशेष रहा है। यह पहली बार नहीं है जब भुवन ने शाहरुख के साथ काम किया है। भुवन के टीटू टॉक्स के पहले एपिसोड के लिए शाहरुख़ खान पहले मेहमान बने थे। भुवन बाम एवं शाहरुख खान में कई समानताएं हैं। पहली ये कि दोनों दिल्ली से हैं। दोनों सेल्फ मेड स्टार हैं। भुवन सोशल मीडिया का जाना-माना नाम हैं। वहीं शाहरुख खान अपनी सफलता का परचम लहरा चुके हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *