8 महीने में बना दिया 250 साइकिल
बिहार के प्रशांत कुमार ने पिछले 8 महीने में 250 से ज्यादा ई साइकिल की सेल की है और 25 से 30 लाख रुपए का बिजनेस जेनरेट किया है. 52 साल के प्रशांत कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर्स करने के बाद 10 साल तक सेल्स मार्केटिंग का काम किया. इसके बाद कुछ सालों तक मोटर बनाने वाली कंपनियों के साथ काम किया. फिर उनकी दिलचस्पी बढ़ी तो अलग-अलग मोटर्स को लेकर रिसर्च करना शुरू कर दिया. उन्होंने परमानेंट मैग्नेट जेनरेटर (PMG) भी डेवलप किया. इसकी कामयाबी के बाद इलेक्ट्रिक बाइक डेवलप करने को लेकर उन्होंने काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- जानिए किसे मिलेगी रतन टाटा की कंपनी को संभालने की जिम्मेदारी, ये हैं दो प्रमुख दावेदार, पढ़ें इनके बारे में..
जानें कैसे करते हैं कारोबार?
प्रशांत के मुताबिक, वे E साइकिल तैयार करने के लिए रॉ मटेरियल दिल्ली से खरीदते हैं, फिर अपनी फैक्ट्री में उसे डेवलप करते हैं. एक साइकिल को बनाने में 20 से 22 हजार रुपए की लागत आती है. जबकि कस्टमर्स को वे 35 हजार रुपए में सप्लाई करते हैं. यह साइकिल मिड ड्राइव मोटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसका फायदा यह है कि इसे बैट्री और पैडल दोनों से चला सकते हैं. इससे बैट्री पावर की बचत होती है. इस साइकिल में 24 वोल्ट की लिथियम ऑयन बैट्री लगी है. इसे एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है. इसे आसानी से घर पर चार्ज कर सकते हैं.
कोई भी इसे आसानी से चला सकता है
प्रशांत के मुताबिक, यह साइकिल अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.इसके लिए किसी तरह के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है और न ही चालान कटने का डर है. कोई भी महिला, बुजुर्ग, यहां तक कि बच्चे भी आराम से इस साइकिल को चला सकते हैं.
ये भी पढ़ें- निवेशकों को खूब भा रहा ये फंड! लाॅन्च होते ही लगा दिए 1900 करोड़ रुपए, आप भी जानें इसके फायदे
जानें कैसे करते हैं मार्केटिंग?
बकौल प्रशांत फिलहाल दो तरह से अपने E साइकिल की मार्केटिंग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने voltron.in.net नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की है. देशभर में कहीं से भी इसके जरिए ऑर्डर किया जा सकता है. उन्होंने कुछ ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों से टाइअप कर रखा है. 10 दिन के भीतर वे सप्लाई कर देते हैं. इसके लिए कस्टमर को एक यूजर गाइड दिया जाता है ताकि वे खुद इसे इंस्टॉल कर सकें. अगर किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसे वीडियो कॉल के जरिए या लोकल स्टाफ भेजकर दूर करने की कोशिश होती है. इसके अलावा कई राज्यों में डीलरशिप चेन तैयार की है जहां से E साइकिल खरीदी जा सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.