अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप शियोमी के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि शियोमी (Xiaomi) के रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max) को काफी अच्छी डील पर घर लाया जा सकता है. Mi.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक अगर फोन खरीदने के लिए ग्राहक HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. फोन को 18,499 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जो कि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
ऑफर Mi.Com पर मिल रहा है.
इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आप HDR कंटेट बहुत अच्छी तरह से देखा सकता है. ये फोन 120Hz डिस्पले के साथ आता है. इसका डिस्प्ले इतना शानदार है कि आपको खुली धूप में भी इसकी स्क्रीन पर कुछ पढ़ने में दिक्कत नहीं होती. इसमें Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है.
मिलेगा 108 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा
फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस डिवाइस के मैन कैमरे से काफी अच्छी फोटो आती है. इसका नाइड मोड परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है. इसके साथ ही कैमरे में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
इस फोन में 5,020 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो बड़ी आसानी के साथ 1 दिन चल सकती है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सुविधा भी दी गई है. आपको फोन के साथ ही इसका चार्जर भी मिलता है. फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C port दिया गया है, जिसको पूरी तरह चार्ज होने में करीब 1 घंटे लगते है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.