Independence day wishes in hindi, Independence Day Shayari : Happy Independence Day 2021 Wishes and Quotes : कोरोना के इस समय में हम भले ही दोस्तों से न मिल सकें। लेकिन अपने दिलों में मौजूद देशभक्ति से भरे इन Independence Day Quotes and Shayari के साथ अपने दोस्तों व परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं जरूर दे सकते हैं।
Independence Day Shayari : आज 15 अगस्त 2021 (15 August 2021) को हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस 75th Independence Day मना रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन शहीदों की शहादत को याद करने का है। आजादी के जश्न के मौके पर पढिय़े देशभक्ति से ओतप्रोत ये शायरी और संदेश।
1- ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है। हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2- दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
3- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
– फ़िराक़ गोरखपुरी
4- वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
– जाफ़र मलीहाबादी
5- ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार
ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है
– बिस्मिल अज़ीमाबादी
6- आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
7- सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा
जश्न आजादी का
मुबारक हो देशवालोँ को..!!
फन्दे से मोहब्बत थी
हम वतन के मतवालों को!!!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं
8- ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना,
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई.
9- आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है…
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2021
15 august independence day wishes
Independence Day
Independence Day 15 August
Independence day 2021 wishes
Independence Day India
Independence Day Shayari
independence day SMS
independence day wishes in hindi