बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस बार अपने शौहर और बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बर्थडे को खास बनाने की प्लानिंग कर रही हैं. 16 अगस्त को सैफ अली 51 साल के होने जा रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh) के साथ छुट्टियां बिताने निकल गए हैं. पैपराजी ने आज उन्हें मुंबई में स्पॉट किया. प्राइवेट प्लेन से मुंबई से मालदीव (Maldives) पहुंचेंगे.
मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जेह को उनकी नैनी ने गोद में ले रखा था. वहीं करीना, तैमूर को संभालते हुए दिखीं. इस दौरान करीना आरामदायक ब्लैक पैंट्स के साथ टीशर्ट और जैकट में नजर आईं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सनग्लासेस, व्हाइट स्नीकर्स और हैंडबैग कैरी किया है, जबकि सैफ ने कुर्ते के साथ जींस में नजर आए.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान इस साल अपने बर्थडे तो परिवार के साथ सुकून में बीताना चाहते हैं. पिछले दिनों वह काम से बहुत थक गए थे इसलिए अब एक ब्रेक के साथ वह इस पल को खास मनाना चाहते हैं. लंबे समय के बाद यह उनका पहला ब्रेक होने जा रहा है, क्योंकि वह थकाऊ शूटिंग शेड्यूल और अन्य वर्क कमिटमेंट के बीच लगातार काम कर रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की जल्द आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’, ‘आदिपुरुष’ और ‘विक्रम वेदा’ की रीमेक है और वहीं, करीना कपूर खान आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.