Dastak Hindustan

EXCLUSIVE: यह है देश में पोर्न फिल्मों का पहला कारोबारी, सिंगापुर से नकली नाम से करता था धंधा

मुंबई. देश में पोर्न फिल्मों (Porn Films) के क्षेत्र में पहले केवल एक ही शख्स का नाम था. जिस व्यक्ति की तस्वीर आप देख रहे हैं, वह पोर्न की दुनिया का वह नाम है जिसे अभी तक किसी ने देखा तक नहीं था. इस शख्स का नाम अरविंद श्रीवास्तव (Arvind Srivastava) उर्फ यश ठाकुर (Yash Thakur) है. इसी शख्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी को चूना लगाकर उसकी पत्नी के नाम पर फ्लिज मूवी नाम का एप्लिकेशन शुरू किया था. यश ठाकुर इस एप्लिकेशन पर गहना वशिष्ठ, तनवीर हाशमी की मदद से बनाई गई पोर्न फिल्मों का प्रसारण करता था. इस शख्स की तस्वीर सबसे पहले न्यूज18 के हाथ लगी है.

यह शख्स यश ठाकुर के नकली नाम से करता था पोर्न का धंधा
इस शख्स को पहले किसी ने भी नहीं देखा था, इससे बड़ी बात यह है कि किसी को भी इसका असली नाम तक पता नहीं था. इस शख्स का असली नाम अरविंद श्रीवास्तव है, लेकिन पोर्न मूवी का धंधा यह यश ठाकुर के नाम से ही करता था. पोर्न के धंधे से जुड़े लोग इसे सिर्फ यश ठाकुर के नाम से जानते थे और उस नाम से ही उससे फोन पर बात करते थे. इस धंधे से जुड़े लोग उसकी डिमांड के अनुसार उसके लिए पोर्न फिल्में बनाकर देते थे. खास बात यह है कि यश ठाकुर देश में नहीं रहता है, यह सिंगापुर में रहता है.

पोर्न मामले में पैसे कहां से आए, कहां गए इस बात की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल ने जब बैंकों के अकाउंट की जांच कर रही थी तब उन्हें अरविंद श्रीवास्तव के नाम का पता चला था. अरविंद कानपुर का रहने वाला है. फिर क्या जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि यश ठाकुर ही अरविंद श्रीवास्तव है. यश ठाकुर और राज कुंद्रा का आपस में कोई लिंक नहीं है. राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस अरविंद श्रीवास्तव से एकदम अलग है, दोनों मामले पूरी तरह अलग हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *