Dastak Hindustan

आईपीएल में दिखेगा दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा, 2 बड़े बोर्ड ने दी खेलने की इजाजत/IPL 2021 ca and ecb gave green signal to their players for ipl– News18 Hindi

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से यूएई (UAE) में खेले जाने हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 लीग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें यूएई पहुंच भी चुकी हैं. इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के बचे मैच में खेलने की इजाजत दे दी है. यह सभी टीमों के लिए राहत की बात है. 4 मई को कोरोना केस आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. 60 में से 29 मैच हो चुके हैं. 31 मुकाबले खेले जाने हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने औपचारिक तौर पर बीसीसीआई को खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दे दी है. आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन ने सभी फ्रेंचाइजी को इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी दे दी है. अब खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे लीग में खेलते हैं या नहीं. सीएसके (CSK) के काशी विश्वनाथन ने कहा कि हमें बताया गया है कि खिलाड़ियों के खेलने पर कोई रोक नहीं है. अब उन पर निर्भर करता है कि वे उतरते हैं या नहीं. वहीं पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि हमें खिलाड़ियों के खेलने के बारे में जानकारी दे दी गई है. अब टीम मैनेजर उनसे व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करेंगे.

वॉर्नर ने कर दी है खेलने की पुष्टि

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने पहले ही आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले में उतरने के बारे में पुष्टि कर दी है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स में शामिल स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टाेइनिस ने भी टी20 लीग में खेलने को लेकर हामी भर दी है. लीग में ऑस्ट्रेलिया के 20 जबकि इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल ने कहा- टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल के करीब, बाहर होना निराशाजनक था

पाक दौरे पर जाना मुश्किल

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है. ऐसे में अब इंग्लिश खिलाड़ियों का पाकिस्तान के दौरे पर जाना मुश्किल है. इंग्लैंड को 13 और 14 अक्टूबर को पाक में 2 टी20 के मुकाबले खेलने हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड बोर्ड ने भी साफ कर दिया है कि उसकी टीम पाकिस्तान दौरे पर बिना प्रमुख खिलाड़ियों के जाएगी. कप्तान केन विलियम्सन इस दाैरान आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल के मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *