Dastak Hindustan

BSNL launches 3 new prepaid recharge plans, know details

BSNL New Recharge Plans: बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 3 नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन नए प्लान्स में बीएसएनएल ने आकर्षक ऑफर्स दिए हैं, जिससे मौजूदा यूज़र्स को फायदा तो हो ही, साथ ही नए यूज़र्स भी इन प्लान्स से आकर्षित होकर बीएसएनएल से जुड़ सकें।

नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारत में सबसे पुरानी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी है। बीएसएनएल भारतीय सरकार के अधिकृत है। बीएसएनएल 21 सालों से भारत में अपनी सेवाएं यूज़र्स को उपलब्ध करा रही है। आज के इस नए दौर में जहां दूसरी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां अपने यूज़र्स को नए-नए और अच्छे प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं, ऐसे में मार्केट में बने रहने के लिए बीएसएनएल के लिए भी ऐसा करना ज़रूरी है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए 3 नए और आकर्षक प्लान्स लॉन्च किए हैं।

किसके लिए हैं प्लान्स

बीएसएनएल (BSNL) के ये 3 नए प्रीपेड प्लान्स राजस्थान के यूज़र्स के लिए हैं।

यह भी पढ़े – बीएसएनएल ने शुरू की हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा

bsnl_prepaid_plans.png

आइए एक नज़र डालते हैं बीएसएनएल के नए लॉन्च किए हुए प्लान्स पर।

187 रुपये का एसटीवी प्लान 139 रूपये में

बीएसएनएल का यह प्लान 48 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। आइए एक नज़र डालते है इस प्लान की खास डिटेल्स पर।

  • इस प्लान में यूज़र्स को रोज़ 2 जीबी डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
  • इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी।

201 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान राजस्थान के उन यूज़र्स के लिये है जो जीपी I और जीपी II की श्रेणी में आते हैं। आइए एक नज़र डालते है इस प्लान की खास डिटेल्स पर।

  • इस प्लान में यूज़र्स को 6 जीबी डाटा मिलेगा।
  • इस प्लान में यूज़र्स को 300 मिनट की लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी।
  • इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की रहेगी।

1,400 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का 1,400 रुपये का यह प्लान एसटीवी 1,199 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। आइए एक नज़र डालते है इस प्लान की खास डिटेल्स पर।

  • इस प्लान में यूज़र्स को 24 जीबी डाटा पूरी वैलिडिटी अवधि के लिए मिलेगा।
  • इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
  • इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रहेगी।

यह भी पढ़े – अब 349 रुपये में बीएसएनएल देगा फाइबर कनेक्शन

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *