Dastak Hindustan

फिलीपींस के मिन्दनाओ में भूकंप के तेज झटके, 7.1 रही तीव्रता

मनीला. फिलीपींस (Philippines) के मिन्दनाओ (Mindanao) द्वीप में देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉली के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 7.1 दर्ज की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई, 49 किलोमीटर मापी गई. इसका केंद्र इंडोनेशिया के सुलावेसी से करीब 695 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व रहा.

भूकंप के कारण यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने चेतावनी जारी की है. खबरों के मुताबिक, भूकंप के चलते अब तक किसी जानमाल की क्षति की जानकारी सामने नहीं आयी है.

PHOTOS: अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी

फिलीपींस में साल 2013 के अक्टूबर में भयानक भूकंप आया था. बोहाल द्वीप में तब 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. इसमें करीब 220 लोगों की मौत हुई थी. यूनिसेफ के अनुसार, इस भूकंप में 50 हजार से अधिक घर तबाह हो गए थे.

3 साल बाद आएगा महाप्रलय! भविष्य से लौटे शख्स ने किया दावा- डोलती धरती से मचेगी तबाही

भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है. अगर भूकंप की गहराई उथली हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है जिससे भयानक तबाही होती है. जो भूकंप धरती की गहराई में आते हैं उनसे सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं होता. समुद्र में भूकंप आने पर उंची और तेज लहरें उठती है, जिसे सुनामी भी कहते हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *