बिहार: दलाई लामा की जासूसी के शक में गया में सुरक्षा एजेंसी एक संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर पूरी हुई। पटना ADG जे. एस. गंगवार ने बताया कि चीनी महिला के बोधगया में होने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और उसे ट्रेस कर गिरफ़्तार किया गया। उससे कई चरणों में पूछताछ हुई है। यह मामला वीजा ओवरस्टे से जुड़ा है।उसे भारत में सिर्फ 90 दिन रहने की इजाजत थी लेकिन पिछले लगभग 2 वर्षों से वो यहां रह रही हैं। उसका वीजा रद्द कर दिया गया है और नियमों के अनुसार उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
चीनी महिला का नाम मिस सांग सिओल बताया जा रहा है और उसके अवैध रूप से भारत में रहने की बात सामने आ रही है। गया पुलिस ने दलाई लामा की जासूसी करनेवाली महिला का स्केच जारी करने के चंद घंटे बाद ही एक संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम चीनी महिला को हिरासत में लेकर बोधगया थाने में पूछताछ कर रही है।