छत्तीसगढ़: टिमरलगा में पानी से भरी खदान में कार डूबने से एक परिवार के 4 लोगों की मृत्यु हुई। थाना प्रभारी विजय चौधरी ने कहा कि रात में सूचना मिली कि एक खदान जिसमें पानी भरा है उसमें एक गाड़ी गिर गई है। सुबह गाड़ी को बाहर निकाला गया जिसमें से 4 शव बरामद हुए हैं। जांच जारी है। बच्ची से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे। हादसे में अकेली बची लकड़ी को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा से टिमरलगा गांव लौट रहे थे। तभी गांव से पहले खदान के पास शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी। इस हादसे में लड़की तैरकर बाहर निकल आई। राहगीरों की मदद से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि सरपंच के ससुर का शव बाहर पानी में तैरता मिला जिसे निकाल लिया गया है। शेष तीन लोग कार में ही फंसे थे। वहीं इस खदान की दूरी मीनू पटेल के निवास से मात्र 50 मीटर ही है तथा रात को घर के पास हुआ हादसा से यह बड़ी घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।