लखनऊ। लखनऊ में यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी होगी। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा-2023 की जिला समिति की बैठक में डीआईओएस को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्रों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिये। राजधानी में बनाए प्रस्तावित 135 केन्द्रों के लिए 187 आपत्तियां आयी हैं।
जिसमें स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य, बच्चे व उनके अभिभावकों की ओर से परीक्षा केन्द्र अधिक दूर, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं व अन्य जरूरी संसाधनों की कमी बतायी है।
डीएम ने बैठक में मातहत अधिकारियों को आपत्तियों का अवलोकन कर निस्तारित करने के निर्देश दिये। यह सूची एसडीएम को उपलब्ध करायी जाए। अधिक दूर वाले स्कूलों के बच्चे नजदीकी केन्द्र पर परीक्षा देंगे। अन्य दूसरी खामियां वाले परीक्षा केन्द्र को हटाने के बाद नए परीक्षा केन्द्र बनाते समय परिषद के मानकों को ध्यान में रखकर राजकीय, एडेड व वित्तविहीन स्कूलों को केन्द्र बनाएं।