पटना:- बिहार में जहरीली शराब से मृत्यु पर विपक्षी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को हमने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी का समर्थन किया लेकिन हमने आपको उस समय भी सावधान किया था कि आपके लोग ही आपकी नीति को फेल कर रहे हैं। बिहार में जहरीली शराब से मृत्यु पर विपक्ष दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अबतक 60 मौतें हो चुकी है। मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान पर बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं हैं और बिना किसी झिझक के अपने बयान पर काबिज हैं।
नीतीश कुमार के सुशासन में मौत का मातम पसरा हुआ है और लोग दर्द में डूबे हुए हैं लेकिन ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार शराबबंदी की विफलता को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने पटना में राजभवन के बाहर विरोध मार्च निकाला है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जहरीली शराब मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ मार्च निकाला हैं। वहीं विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जो भी सरकार की विफलता से, अपराधियों की गोली से या जहरीली शराब से मरता है, उसको सरकार मुआवजा दे। इसके लिए कानून बनाए। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। ‘दारू, बालू और भ्रष्टाचार’ सरकार का एजेंडा बन गया है। हमने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है और यदि आवश्यक हो तो इस सरकार को बर्खास्त करें।”
बता दें, बिहार के बेगूसराय और सिवान में भी जहरीली शराब की वजह से तकरीबन 6 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर बेतुका बयान देते हुए कहा था, ‘जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।’