हमीरपुर (उत्तर प्रदेश):- हमीरपुर में एक शादी में दूल्हे को तोहफे में बुलडोज़र दिया गया।
दुल्हन ने कहा, “पापा ने उपहार के रूप में बलडोज़र दिया है, यह देने का और कोई मकसद नहीं है।”शादी विवाह के दौरान लड़की वालों को आपने टीवी, फ्रीज, मोटरसाइकिल, कार या ट्रैक्टर गिफ्ट में देते हुए तो देखा ही होगा लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की वाले ने अपने दामाद को गिफ्ट में बुलडोदर दिया है। हालांकि लड़की वालों को ये उपहार देना कोई मकसद नहीं है लेकिन कहते हैं कि गिफ्ट देने का लोगों को एक अलग ही चस्का होता है।
दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर का है। जहां पर पहले तो रात में पूरी रस्मों के साथ विवाह संपन्न हुआ, फिर जब सुबह हुई वो विवाहस्थल के बाहर एक नया बुलडोजर खड़ा दिखा जिसमें गुब्बारे लगे हुए थे और फूल की मालाएं लगी हुई थी। इससे पूरे गांव में हलचल मच गई। फिर बाद में लड़की वालों ने इस बुलडोजर की चाबी उपहार के रूप में अपने दामाद को सौंप दी। जबकि देखा जाए तो एक बुलडोजर करीब 25 लाख से ऊपर का ही आता है।