Dastak Hindustan

तेलंगाना में एक घर में लगी भीषण आग, दो बच्चियों समेत परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

तेलंगाना :- तेलंगाना के मंचेरियल से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंदामरी मंडल के एक घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जलकर मर गए। घर के मालिक 50 साल के शिवय्या, उनकी 45 साल की पत्नी पदमा, पद्मा की बड़ी बहन की 23 साल की बेटी मौनिका, उसकी दो बच्चियां और एक अन्य महिला इस भयंकर हादसे का शिकार हुईं।

आग लगने के कारणों की जांच

रात 12:00 बजे से 12:30 बजे के बीच पड़ोसियों ने शिवय्या के घर से आग की लपटें निकलती देखीं, उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि जब तक हम पहुंचे पूरे घर में आग लग चुकी थी और सभी 6 लोग जिंदा जल गए थे। जानकारी के मुताबिक घर में मौजूद कुल 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

सिकंदराबाद में भी हुआ था दर्दनाक हादसा

 

आग से जुड़ी एक अन्य घटना की बात करें तो बीते कुछ माह पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन देर रात हुई इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि यहां इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी. इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और बाइक शोरूम में आग लग गई। ये शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित था। शोरूम के ऊपर लॉज था। मृतक बाहर के राज्यों के हैं।

 

इससे पहले अप्रैल महीने में तमिलनाडु में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। इसमें कुछ ही देर में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए थे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *