देवरिया:- बाइक से कोचिंग जा रहे 10 वीं के छात्र की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बिजली आपूर्ति कटवाकर सीएचसी ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के चांद पलिया गांव निवासी अमित कुमार (16) पुत्र उमाशंकर प्रसाद शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब बाइक से कोचिंग पढ़ने सलेमपुर आ रहा था। वह अभी नगर स्थित सेंटपाल स्कूल के समीप पहुंचा था कि रास्ते में सड़क के किनारे गिरे 33 हजार के बिजली तार की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों व पुलिस ने बिजली कटवाकर छात्र को सीएचसी सलेमपुर पहुंचया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।