Dastak Hindustan

प्रयागराज न्यायालय में कई वकीलों के चेंबर में लगी आग, एक व्‍यक्ति से हो रही पूछताछ

प्रयागराज :- प्रयागराज में संदिग्ध दशा में आग लगने से जिला अदालत के कई वकीलों के चेंबर जल गए। यह घटना शुक्रवार की रात में हुई। सुबह जब वकील चेंबर में पहुंचे तो सारा सामान जला देख उनमें अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना संबंधित थाने में दी गई। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पकड़ा है, जिससे पूछताछ चल रही है। फिलहाल आग का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है|

चेंबर में मेज, कुर्सी सहित अन्य सामान जले : बताया गया है कि प्रयागराज शहर में कचहरी परिसर में बाराखंभा है। यहां जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री विद्या वारिधि मिश्रा समेत कई वकीलों के चेंबर हैं। चेंबर में मेज, कुर्सी सहित अन्य सामान रखे हुए थे। शुक्रवार की रात में संदिग्ध दशा में आग लगने से वकीलों के चेंबर में रखी कुर्सी, मेज आदि सामान जल गए|

किसने लगाई आग : शनिवार की सुबह जब वकील अपने चेंबरों में पहुंचे तो सारा सामान जला देखा। इससे वे परेशान हो गए। जानकारी होने पर वहां पुलिस भी पहुंची। जांच करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस को पता चला कि रात को एक शख्स चेंबर के आस-पास बैठा था, संभवत: उसी ने आग लगाई थी|

 

क्‍या कहते हैं कर्नलगंज इंस्‍पेक्‍टर : पुलिस ने संदेह के आधार पर मोनू यादव नामक युवक को पकड़ लिया है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राम मोहन राय का कहना है कि मोनू यादव कचहरी के बाहर फुटपाथ पर रहता है। वह नशे का आदी है और नशे की हालत में आग लगाई थी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *