नई दिल्ली :- टी20 वर्ल्ड कप 2022 हारने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से तय थी, लेकिन बारिश के कारण पहला मैच रद्द होने के बाद अब दूसरा मुकाबला कल यानि 20 नवंबर को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत की अगुवाई करेंगे। टी20 विश्वकप में मिली शिकस्त के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होना चाहेगी। इसलिए इस मैच का भरपूर रोमांचक होना तय है, तो आइए NZ vs IND मुकाबले से पहले मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
NZ vs IND: भारतीय टीम को करनी होगी दमदार गेंदबाजी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम के गेंदबाज ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। वहीं सेमाइफाइनल मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम के एक भी बल्लेबाज का विकेट हासिल नहीं किया। जिसके चलते टीम को नॉकआउट मुकाबले से ही बाहर होना पड़ा है।
ऐसे में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) जैसी टीम के सामने भारतीय गेंदबाजों को जीत के लिए अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजराना पेश करना होगा। न्यूजीलैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होती है, इसलिए कप्तान को अपने पेसर्स से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
कीवी बल्लेबाजों को दिखाना होगा अपनी बल्लेबाजी का दम
भारतीय टीम की मजबूती इस समय उसकी बल्लेबाजी इकाई नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाजों ने हाल ही में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय टीम (NZ vs IND) के सामने कीवी टीम के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सेमाइफाइनल मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। अगर न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करनी है तो उसको कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिखानी होगी।