नई दिल्ली :- ग्रह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.cisf.gov.in/cisfeng/ के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 787 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.
CISF Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण कुल पदों की संख्या 787 है।
CISF Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए।