तमिलनाडु :- चेन्नई में आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री आज चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करने आए हैं ये हमारे लिए गर्व की बात है। गुजरात के मुख्यमंत्री के दौरान मोदी जी ने एक भव्य शतरंज उत्सव आयोजित किया था। चेन्नई में आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने कहा कि चेन्नई में आयोजित 44वें अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड में कुल 188 देश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। कहा जा रहा है कि यह संख्या अबतक आयोजित किए गए किसी भी ओलंपियाड से ज्यादा है।
बता दें, यह प्रतियोगिता 1927 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। और भारत में यह पहली बार आयोजित की जा रही है। जबकि एशिया 30 साल बाद इसकी मेजबानी करेगा। जानकारी के आनुसार, चेस में चोटी की टीम रूस और चीन इस बार ओलंपियाड में भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे में भारत ओपन और महिला वर्ग में तीन तीन टीमें उतारेगा। पांच बार के विश्व चैंपियन और दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड में इस बार नहीं खेलने का फैसला किया है। वे भारतीय टीमों के मेंटोर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। निश्चित तौर पर भारतीय टीम उनके अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहेंगी।