कोलकाता :- पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर ममता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के घर छापेमारी चल रही है। मंत्री पार्थ चटर्जी पर ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है। ममता बनर्जी ने पार्थ को TMC पार्टी से जुड़े सभी पदों से हटा दिया है। वह तबतक पार्टी से सस्पेंड रहेंगे जबतक जांच चल रही है। मंत्री पद से उनको पहले ही हटाया जा चुका है। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी का नाम आया है। दोनों को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘पार्थ चटर्जी को TMC से सस्पेंड किया गया है। महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ बाकी तीन पदों से उनको हटा दिया गया है। उनको जांच पूरी होने तक के लिए सस्पेंड किया गया है। अगर वह दोषी नहीं पाये जाते हैं तो उनकी पार्टी में वापसी होगी।
इससे पहले बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से आदेश जारी हुआ था। बताया गया था कि पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है।