मुरादाबाद: मुरादाबाद में सपा नेता आजम खान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने लखनऊ में बनी नई लुलु मॉल को निशाने पर रखा है। आजम खान ने कहा कि लुलु मॉल का मालिक आर एस एस का फंड रेजर है।
लुलु मॉल का मालिक ही नमाज लाया है। लुलु मॉल के मालिक पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि सारा विवाद उसी का खड़ा किया हुआ है। आजम खान ने कहा कि उसे माॅल का नाम बदलना ही पड़ेगा। लुलु मॉल का मालिक नाम नहीं बदलेगा क्योंकि वह इस नाम से कमा रहा है। आजम खान ने कहा कि सबसे पहले लुलु मॉल के मालिक को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।