सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- आज दिनांक 27.07.2022 को बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक की टीम बनाकर न्याय पंचायत आवंटित करते हुए विकासखण्ड घोरावल के कुल 78 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 03 सहायक अध्यापक क्रमशः मनोज कुमार सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय ओबराडीह, प्रेम प्रकाश प्राथमिक विद्यालय ओदार, श्याम बिहारी लाल कंपोजिट विद्यालय हिनौती, 08 शिक्षामित्र तथा 03 अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षको का अनुपस्थित दिवस का वेतन अवरुद्ध करते हुए सभी से इस आशय का स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न आपका अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए आपकी सेवा पंजिका में सेवा व्यवधान अंकित कर दिया जाय। साथ ही अनुपस्थित शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों का निरीक्षण तिथि का मानदेय अवरुद्ध करते हुए तत्सम्बंध में स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।