Dastak Hindustan

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार गुप्ता सहित तीन अन्य राज्यसभा सांसदों को सदन से किया गया निलंबित, लगा चेयरमैन पर पेपर फेंकने का आरोप…

नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद सुशील कुमार गुप्ता (Sushil Kumar Gupta) सहित तीन और राज्यसभा सांसदों को इस सप्ताह के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया है। आज निलंबित होने वाले सांसदों में आम आदमी पार्टी के दो सांसद सुशील गुप्ता और संदीप पाठक शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय अजित कुमार भुइयां को निलंबित किया गया है। ये तीनों सांसद अब एक हफ्ते सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

अब तक राज्यसभा में 23 और लोकसभा में चार सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालने और व्यवधान उत्पन्न करने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को एक दिन पहले बुधवार को शुक्रवार तक के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था। सिंह पर सदन में नारेबाजी करते हुए चेयरमैन के आसन पर पेपर फेंकने का आरोप है। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने कहा कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान संजय सिंह आसन के नजदीक आकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने कागज के टुकड़ों को आसन की ओर फेंक दिया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *