देहरादून (उत्तराखंड):- बारिश लगातार अपना कहर ढा रही है। उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में आज के लिए और देहरादून में कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
30 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल में बारिश का अलर्ट है। 31 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने भूस्खलन और यातायात बाधित होने की चेतावनी जारी की है।
बारिश के जैसे लोगों को यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। अधिक बारिश के समय जब ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले अन्यथा घर में रहें और सुरक्षित रहें।