Dastak Hindustan

पश्चिम बंगाल में बढ़ती जा रही तृणमूल कांग्रेस की मुसीबत, अर्पिता के दूसरे फ्लैट से बरामद हुए 40 करोड़ रुपए……

कोलकाता :- ED के अधिकारी पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया आवास से निकले। वहां से लगभग 29 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 10 ट्रंक भरने के बाद वहां से निकले। अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में ममता सरकार की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा, जहां से ईडी को करीब 28.90 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है। अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में यह रकम टॉयलेट में छुपाकर रखी गई थी और इतनी बड़ी रकम को गिनने के लिए ईडी के अधिकारियों को नोट गिनने की 3 मशीन लगानी पड़ी। समाचार एजेंसी ANI ने तस्वीरें जारी करते हुए बताया है कि ED के अधिकारी पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया आवास से निकले। वहां से लगभग 29 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 10 ट्रक भरने के बाद वहां से निकले। अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *