लखनऊ:- भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज और ‘चाइनामैन’ के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को चकमा देने वाले कुलदीप ने अब अपने दिल की गली में जीवनसाथी की दस्तक को स्वीकार कर लिया है। लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्होंने वंशिका के साथ सगाई की रस्म पूरी की।
बचपन की दोस्त बनीं जीवन संगिनी
वंशिका और कुलदीप की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। श्याम नगर, कानपुर की रहने वाली वंशिका एलआईसी में कार्यरत हैं और दोनों की जान-पहचान बचपन से ही रही है। यह रिश्ता केवल दोस्ती तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समय के साथ प्यार में तब्दील हो गया और अब यह बंधन सगाई के रूप में सबके सामने आया है।
लखनऊ में हुआ पारिवारिक समारोह
सगाई का कार्यक्रम लखनऊ के एक निजी होटल में बेहद सादगी और पारिवारिक माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। कुलदीप ने हल्के रंग की पारंपरिक शेरवानी पहनी थी, जबकि वंशिका ने गुलाबी और सुनहरे रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर सबका मन मोह लिया।
क्रिकेट से वक्त निकाल सगाई में शामिल हुए कुलदीप
कुलदीप यादव इस समय क्रिकेट से थोड़े समय के लिए ब्रेक पर हैं, और इसी बीच उन्होंने अपने इस निजी समारोह के लिए समय निकाला।