नई दिल्ली :- आईपीएल 2025 न केवल रोमांच से भरपूर रहा, बल्कि इस सीजन ने इतिहास के कई पन्नों को फिर से लिखा। सबसे बड़ा आकर्षण रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत, जिसने पहली बार खिताब अपने नाम किया। कोहली की अगुआई में टीम ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर अपने 18 साल पुराने सपने को साकार किया।
इस सीजन में कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बने। सबसे चर्चित नाम रहा वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने डेब्यू सीजन में न सिर्फ सबसे तेज शतक ठोका, बल्कि सबसे युवा आईपीएल शतकवीर भी बने। वहीं श्रेयस अय्यर ने लगातार 5 अर्धशतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।
साई किशोर ने गेंदबाजी में कहर बरपाया और एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उधर, कोहली ने अपने अनुभव से टीम को मजबूती दी और प्लेऑफ में तीन मैच विनिंग पारियां खेलीं।
कुल मिलाकर, IPL 2025 रहा युवाओं और दिग्गजों का संगम, जिसने खेल प्रेमियों को रोमांच, जुनून और नए रिकॉर्ड्स की सौगात दी।